भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पंख तितली का / योगेन्द्र दत्त शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक टूटा पंख तितली का
कहां से आ गया!
धूप में झोंका हवा का
फिर मुझे सहला गया!

दीखती थी
हर जगह, हर पल
मुझे कोई कमी
किन्तु सहसा
रूख में
आने लगी फिर-से नमी

एक टूटा पंख तितली का
अचानक आ गया!
चुप्पियों में फिर मुझे
गुंजान-सी पहना गया!

फिर मुझे
भूले हुए अहसास
भरमाने लगे
आचमन
सूरजमुखी के
याद फिर आने लगे

एक टूटा पंख तितली का
उमगता आ गया!
खुशबुओं से फिर नई
पहचान-सी करवा गया!