भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पतंग / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भैया देखो उड़ी पतंग।
आसमान में चढ़ी पतंग।

वह है कितनी बड़ी पतंग,
उसमे कितने-कितने रंग।

मुझको ला दो एक पतंग,
मेरी भी तो उड़े पतंग।