भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पराया ग़म मेरे दिल की ख़ुशी को छीन लेता है / अजय अज्ञात

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पराया ग़म मेरे दिल की ख़ुशी को छीन लेता है
किसी की आँख का आँसू हँसी को छीन लेता है

खिलाता है जो सहरा में भी फूलों को वही देखो
ख़ज़ाँ बन कर चमन से ताज़गी को छीन लेता है

लुटेरा बन के आता है कभी जब वक़्त ऐ यारो
जो इस के हाथ लगता है उसी को छीन लेता है

सलामत हैं तभी तक हम, हैं जब तक रहमतें उसकी
ख़ुदा जब चाहता है ज़िंदगी को छीन लेता है

‘अजय’ ऐसा भी होता है कभी बातिल का इक तूफ़ाँ
चराग़े हक़ से झट से रौशनी को छीन लेता है