भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहचान-पहचान / शशि सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर मैं किसी और की विवाहिता होती
तब भी
तुम्हारा स्पर्श
मेरी बन्द आँखें पहचान जातीं
पर
साथ रहते-रहते
अब तो
पहचान का एहसास भी घिस गया है।