भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहचान / नीलमणि फूकन / दिनकर कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नेत्रहीन वृद्ध ने
अपरान्ह के आकाश में

एक नीली चिड़िया को उड़ाकर
भर्राई हुई आवाज़ में
हमसे कहा था —

’लोगों से कहना —
उनकी दुनिया में
कोई किसी को
कभी
पहचान नहीं पाया ।’

मूल असमिया से अनुवाद : दिनकर कुमार