भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहाड़ी पै पत्थर के चट्टाँ बड़े / बाबू महेश नारायण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहाड़ी पै पत्थर के चट्टाँ बड़े,
समय की सृष्टि से वाँ थे खड़े,
अजब एक सनत से खड़े थे वह सारे,
ज़री सी ज़मीं पर बहुत ही किनारे;
अगर लोग देखें तो होवे यकीं,
कि गिर जाना उनका है मुशकिल नहीं
वो लेकिन अगर भीम भी आन कर,
हिलावें तो टसके न एक बाल भर,
अगर नीचे जाकर कभी इनको देखें
तो मालूम होवे कि सब यह ख़फ़ै हैं
भक्ति-रस उत्पन्न न हो जिस मन में यहाँ वह मन ही नहीं
कीच बराबर जीव वह हैं जो मन में बिराजित यह धन ही नहीं।