भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहाड़ / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


वे इतने पास थे
कि हरे नहीं थे
हरापन पुरानी काई
और कीचड़ से भरा धूसर था
जैसे घरों की आग
सुलग कर बुझी हुई।