भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पानी के हँसने में / प्रेमशंकर शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पानी के हँसने में
हयात है

लहरों में ज़िन्‍दगी का
पैगाम हुआ करता है

जाहिली से घूँट भरने से
पानी को चोट पहुँचती है

प्‍यास और पानी का रिश्‍ता
बहुत पाक है
इसे समझने में बात है