भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुकारा जिन्होंने अरे वे वहम हैं / लाला जगदलपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न तुम हो, न हम हैं
यहाँ भ्रम ही भ्रम हैं ।

दिशाहीन राहें,
भटकते क़दम हैं ।

नहीं कोई ब्रह्मा,
कई क्रूर यम हैं ।

मिले सर्जना को,
ग़लत कार्यक्रम हैं ।

यहाँ श्रेष्ठता में,
पुरस्कृत अधम हैं ।

किसी के भी दुखड़े
किसी से न कम हैं ।

पुकारा जिन्होंने,
अरे, वे वहम हैं ।