भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुराविद् और खोई हुई नदी / ब्रजेश कृष्ण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पुरखों की आभा से मण्डित
अनूठा यह शहर
ढूँढ़ता है अपनी शापित नदी
जो धड़कती थी इस शहर में कभी

पुराविद् बेचैन हैं
वे घूमते हैं इस शहर के चारों ओर
जैसे जंगल में घूमते हैं शिकारी
वे ढूँढ़ते हैं टीले/खण्डहर/मकान
आभूषण/उपकरा/और पुरानी वस्तुएँ
वे पाना चाहते हैं
शहर की खोई हुई नदी के अवशेष

पुराविद ढूँढ़ते हैं बहुत कुछ
मगर वे नहीं ढूँढ़ते
अतीत की छुअन और सिहरन
वे पा जायेंगे नदी के पाट का शव
पर वे नहीं सुन पायेंगे
खोई हुई नदी की अनुगूँज

पुराविद् बहुत कुछ जानते हैं
पर वे नहीं पहचानते
खोई हुई नदी के शहर का दर्द।