भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रणय / विनोद शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रिय!
प्रणय में-
अधूरेपन
अजनबीपन और उदासीनता को
कब तक हम ढोते फिरें?

क्यों न हम,
एक दूसरे की देह की बांसुरी में
अपनी-अपनी सांसों और धड़कनों के
स्वर भर दें?
जिएं या मरें
लेकिन प्यार तो करें।