भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रश्नोत्तरी / लिन्ह डिन्ह / राजेश चन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमलावर सदा से ख़ुद को कहते आए हैं :

ए) निडर
बी) लुटेरा
सी) लोहबान
डी) मुक्तिदाता

हमारे दुश्मन हमसे नफ़रत करते हैं, क्योंकि :

ए) हम परपीड़क हैं
बी) हम पाखण्डी हैं
सी) हमने उनसे फ़रेब किया है
डी) हम आज़ादी की क़द्र करते हैं

हमारे दोस्त हमसे नफरत करते हैं, क्योंकि :

ए) हम उन्हें धौंस दिखाते हैं
बी) हम उनसे नफ़रत करते हैं
सी) हम कपटी हैं
डी) हम आज़ादी की क़द्र करते हैं

सैनिकों की एक टुकड़ी धक्का देकर ज़मीन पर गिराने के बाद आप पर गोली चलाने ही जा रही है। आप किसे लहरा कर अपनी जान बचा सकते हैं :

ए) एक सबमशीन गन
बी) ईसा की सलीब
सी) संविधान
डी) कोई कविता

एक कविता कर सकती है :

ए) युद्ध की शुरुआत
बी) एक गहरा घाव
सी) जनता को गुदगुदी
डी) किसी राष्ट्र को शर्मिन्दा

कवि होते हैं :

ए) मसखरे
बी) परजीवी
सी) विधि-निर्माता
डी) आतंकवादी

दुनिया में किसी देश का स्थान निर्धारित होता है :

ए) उसकी क्रयशक्ति से
बी) उसकी सैन्यशक्ति से
सी) उसकी सांस्कृतिक विरासत से
डी) ईश्वर से

कोई देश समृद्ध माना जाता है :

ए) उसकी प्रबुद्ध आबादी से
बी) उसकी राजनीतिक प्रणाली से
सी) उसके बड़े डण्डे से
डी) उसके भूगोल से

कोई देश निर्बल माना जाता है :

ए) उसकी अशिक्षित आबादी से
बी) उसकी राजनीतिक प्रणाली से
सी) उसकी छोटी छड़ी से
डी) उसके भूगोल से

किसी आदमी की प्रतिष्ठा निर्धारित होती है :

ए) उसके रंग-रूप (त्वचा का रँग, ऊँचाई आदि) से
बी) हिंसा का उपयोग करने की उसकी तत्परता से
सी) अँग्रेज़ी पर उसके आधिकार से
डी) उसके नीले पासपोर्ट से

अपने विश्वासों के लिए जान देने पर उतारू लोग होते हैं :

ए) आदर्शवादी
बी) आतंकवादी
सी) बुद्धू
डी) विक्षिप्त

जो लोग बिलावजह जान देने पर उतारू रहते हैं :

ए) सिद्धान्तनिष्ठ
बी) देशभक्त
सी) विक्षिप्त
डी) कायर

आतंकवादी :

ए) ग़ाली-ग़लौज़ करते हैं
बी) मार कर भाग जाते हैं
सी) दहशत और ख़ौफ़ पैदा करते हैं
डी) चतुराई पर भरोसा करते हैं

अचूक हथियार है :

ए) निराशाजनक और सुप्त गतिज वस्तुएँ पेश करना
बी) दबे पाँव मार डालना
सी) जीवन बचाना
डी) विज्ञान द्वारा जन-सँहार

पीड़ा है :

ए) बुराई का प्रतिदान
बी) एक आम विपत्ति
सी) मोहक स्वाँग
डी) सहने के लिए

अपमान है :

ए) ऊबे हुए विकारी लोगों का चरम रोमाँच
बी) एक असमान रिश्ते में अपरिहार्य
सी) भयोत्पादक
डी) कामोत्तेजक और भेदक

मीडिया का काम है :

ए) बहकाना
बी) प्रचारित करना
सी) बेचना
डी) उपचार करना

इण्टरनेट :

ए) हमें निर्दोष और स्पष्ट बनाता है
बी) हमें दूरस्थ समुदायों से जोड़ता है
सी) हमें निकटतम विचारों और समुदायों से विलग करता है
डी) निरक्षरता में वृद्धि करता है

पोर्नोग्राफ़ी है :

ए) एक झूठ जो सच को उजागर करता है
बी) सभ्यता से एक आवश्यक अवकाश
सी) वर्ग युद्ध
डी) ईडन के बाग़ीचे के प्रति ललक

सही उत्तर : सी, डी, डी, बी, बी, ए, बी, ए, ए, सी, बी, बी, बी, सी, बी, डी, बी, डी, सी।

— यदि आपने 14-19 अंक पाए हैं, तो आप एक पूर्ण समायोजित व्यक्ति हैं, एक गृहस्वामी, प्रति वर्ष जिनकी आय कम से कम 50,000 डॉलर है।

— अगर आपको 8-13 अंक मिले हैं, तो आप या तो अपने माता-पिता के साथ या किराए पर रहते हैं, व्यायाम नहीं करते, और दिन में कम-से-कम 6-पैक का उपभोग करते हैं।

— यदि आपने 7 या उससे कम अंक पाये हैं, तो आप सीबीआई और / या पुलिस कार्रवाई के ख़तरे की ज़द में हैं। अपने बालों को काट डालिए और परिवहन के लिए प्राथमिक माध्यम के रूप में सार्वजनिक बसों या वाहनों का ही उपयोग कीजिए।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र
और लीजिए अब पढ़िए यही कविता अँग्रेज़ी में
         LINH DINH
              Quiz

Invaders invariably call themselves:

a) berserkers
b) marauders
c) frankincense
d) liberators

Our enemies hate us because:

a) we’re sadists
b) we’re hypocrites
c) we shafted them
d) we value freedom

Our friends hate us because:

a) we’re bullies
b) we hate them
c) we’re hypocrites
d) we value freedom

Pushed to the ground and kicked by a gang of soldiers, about to be shot, you can save your life by brandishing:

a) an uzi
b) a crucifix
c) the Constitution
d) a poem

A poem can:

a) start a war
b) stanch a wound
c) titillate the masses
d) shame a nation

Poets are:

a) clowns
b) parasites
c) legislators
d) terrorists

A nation’s standing in the world is determined by:

a) its buying power
b) its military might
c) its cultural heritage
d) God

A country is rich because of:

a) its enlightened population
b) its political system
c) its big stick
d) its geography

A country is poor because of:

a) its ignorant population
b) its political system
c) its small stick
d) its geography

A man’s dignity is determined by:

a) his appearance (skin color, height, etc)
b) his willingness to use violence
c) his command of English
d) his blue passport

Those willing to die for their beliefs are:

a) idealists
b) terrorists
c) suckers
d) insane

Those willing to die for nothing are:

a) principled
b) patriotic
c) insane
d) cowards

Terrorists:

a) abuse language
b) hit and run
c) shock and awe
d) rely on ingenuity

Smart weapons:

a) render hopeless and dormant kinetic objects
b) kill softly
c) save lives
d) slaughter by science

Pain is:

a) payback for evil-doers
b) a common misfortune
c) compelling drama
d) suck it up!

Humiliation is:

a) the ultimate thrill for bored perverts
b) inevitable in an unequal relationship
c) a fear factor
d) sexy and cathartic

The media’s job is:

a) to seduce
b) to spread
c) to sell
d) to drug

The Internet:

a) allows us to be pure minds
b) connects us to distant bodies
c) disconnects us from the nearest minds and bodies
d) improves illiteracy

Pornography is:

a) a lie that exposes the truth
b) a needed breather from civilization
c) class warfare
d) nostalgia for the garden of Eden



Correct answers: c,d,d,b,b,a,b,a,a,c,b,b,b,c,b,d,b,d,c.
—If you scored 14-19, you’re a well adjusted person, a home-owner, with and income of at least $50,000 a year.
—If you scored 8-13, you either rent or live with your parents, never exercise, and consume at least a 6-pack a day.
—if you scored 7 or less, you’re in trouble with the FBI and/or the IRS, cut your own hair, and use public transit as your primary mode of transportation.

Linh Dinh, “Quiz” from Borderless Bodies. Copyright © 2005 by Linh Dinh.