भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रार्थना / मृत्यु-बोध / महेन्द्र भटनागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वांछित
अमरता नहीं;
चाहता हूँ
अजरता।
सकल स्वास्थ्य, आरोग्य
निरुद्विग्नता —
तन और मन की।

अभिप्रेत वरदान यह
कल्पित किसी ईश से —
नहीं।

स्व-साधित सतत साधना से —
आराधना से नहीं।
तन क्लेश-मुक्त
मन क्लेश-मुक्त

हाँ,
एक-सौ-और-पच्चीस वर्षों
जिएँ हम!
अपने लिए,
दूसरों के लिए।