भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम ही सत्यम, प्रेम शिवम है, प्रेम ही सुंदरतम होगा / महावीर शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रेम ही सत्यम, प्रेम शिवम है, प्रेम ही सुंदरतम होगा
प्रेम डगर पर चलते रहना जहाँ न लुटने का ग़म होगा।

मदमाती पलकों की छाया, मिल जाए यदि तनिक पथिक को
तिमिर, शूल से भरा मार्ग भी आलोकित आनन्द-सम होगा।

डगर प्रेम की, आस प्रणय की, उद्वेलित हों भाव हृदय के
अंतर-ज्योति की लौ में जल कर नष्ट निराशा का तम होगा।

बिछड़ गया क्यों साथ प्रिय का, सिहर उठा पौरुष अंतर का
जीर्ण वेदना रही सिसकती, प्यार में न कोई बंधन होगा।

अकथ कहानी सजल नयन में लिए सोचता पथिक राह में
दूर क्षितिज के पार कहीं पर, एक अनोखा संगम होगा।

निशा विरह को निगल जाएगी, भोर लिए संदेश मिलन का
उत्तंग तरंगों पर किरणों का, झूम-झूम कर नर्तन होगा।