भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिर न कहना / विष्णु नागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे पेड़ पर चढ़ाया
और मैं उड़ गया
तो न कहना
यह तो आदमी था
यह उड़ कैसे गया ?

फिर न कहना
हमारा आदमी पेड़ से उड़ गया
हमीं ने चढ़ाया था उसे

मुझे पेड़ पर चढ़ाया
तो मैं उड़ जाऊंगा निश्चित
मेरे आदमी होने पर भरोसा न करते रहना
तब मैं साइबेरिया तक जा सकता हूँ उड़के ।