भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फुटपाथ पर सोया बच्चा / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(1956 का एक लीनो कट)

पेट की तरफ मुड़े उसके घुटने
और हाथ पर सोया सिर है

वह कहीं भी सो सकता है लम्बे फुटपाथ पर
अपनी भूख दबोचे

चोरी चकारी का डर नहीं था
भूख ने ही सोने नहीं दिया देर तक;
दूर से चल कर आयी नींद थकी थी

अँधेरा और अकाल
उसे दबोचे रहा आत्मा तक।