भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बचाव / वेणु गोपाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रुको--

कि कैसे चूम पाएंगे हम

हमारे होंठ कट चुके हैं।


चाकू

उसी के हाथ में है

जिसके मुँह ख़ून लगा है।


झुको--

ज़रूरी है कि हम अपनी

परछाइयों के साथ गड्ड-मड्ड हो जाएँ


अगला वार

पता नहीं कब

और पता नहीं कहाँ होगा?


(रचनाकाल : 4.12.1975)