भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चा जो हँसता है सड़क पर / फ़ेर्नान्दो पेस्सोआ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बच्चा जो हँसता है सड़क पर
गीत जो अचानक ही सुनाई देता है,
बेहूदा चित्र, नग्न प्रतिमा,
असीम कृपा --

ये सब कहीं अधिक है
उस तर्क से
जो बुद्धि ने थोपा है चीज़ों पर,
और इस सब में है कुछ-कुछ प्यार,
चाहे यह प्यार बोल नहीं सकता ।