भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बना के गीत / 6 / राजस्थानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बन्ने के गोरे-2 गाल, गाल पर घुंघर वाले बाल
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने की महकी-2 चाल-चाल पार वारूं रुपए चार
बन्ना तेरा क्या कहना
बन्ने के पतले-पतले होंठ, होंठ पर वारूं सौ का नोट,
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने के दादा खरचे नोट, बन्ने की दादी के उड़ गये होश
बन्ना तेरा क्या कहना
बन्ने के गोरे-गोरे गाल, गाल पर घंघर वाले बाल
बन्ना तेरा क्या कहना
बन्ने की महकी-महकी चाल-चाल पर वारूं रुपए चार
बन्ना तेरा क्या कहना
बन्ने के पतले-पतले होंठ, होंठ पर वारूं सौ का नोट,
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने के पापा खरचे नोट, बन्ने की मम्मी के उड़ गये होश
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने के गोरे-गोरे गाल, गाल पर घंघर वाले बाल
बन्ना तेरा क्या कहना
बन्ने की महकी-महकी चाल-चाल पर वारूं रुपए चार
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने के पतले-पतले होंठ, होंठ पर वारूं सौ का नोट,
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने का भइया खरचे नोट, बन्ने की भाभी के उड़ गये होश
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने के गोरे-गोरे गाल, गाल पर घंघर वाले बाल
बन्ना तेरा क्या कहना
बन्ने की महकी-महकी चाल-चाल पर वारूं रुपए चार
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने के पतले-पतले होंठ, होंठ पर वारूं सौ का नोट,
बन्ना तेरा क्या कहना...।