भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बरगद / संजय चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ज़मीन में गहरी अड़ी है जिसकी परम्परा
और छतरी की तरह फैली है जिसकी कोशिश
उलझा है जो धरती और आसमान के बीच
कार्बनिक रसायन की गुत्थियों में बैंज़ीन-चक्र की तरह
जड़ बनकर फिर ज़मीन पकड़ते हैं जिसके तने
सदियों से गाँव के बाहर जुगाली करता पिता-सा डायनोसार
जिसकी छाती पर बैठे हैं मकड़ी, बन्दर और गिलहरियाँ
और जो चीटीं रेंगती है उसके पत्तों पर
ज़मीन में गहरी अड़ी है उसकी भी परम्परा
और छतरी की तरह फैली है उसकी भी कोशिश।