भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बरसों दूर निकल आए हैं / पुरुषोत्तम प्रतीक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बरसों दूर निकल आए हैं
दर्द अभी तक हमसाए हैं

मेरे जैसे हैं बादल भी
पानी आँखों में लाए हैं

क्यूँ होते हो पानी-पानी
हम तो यूँ ही मुस्काए हैं

मौसम था बादल छाने का
देखो ख़तरे मँडराए हैं

प्यासी आँखों की नावों में
कितने सागर लहराए हैं

नंगे पेड़ खड़े हैं दिल में
पेड़ों पर पत्ते छाए हैं

उसने फिर चूल्हा सुलगाकर
भूखे बच्चे बहलाए हैं