भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बर्फ़ के पहाड़ / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चटक और उदास
गिरती है धूप बफ़ पर
बर्फ़ पहाड़ों पर
और आसमान गिरता है टुकड़ों में
हरे के अँधेरे पर
जल के गहरे में,
शिखर की चट्टानों
और चट्टानों के पहरे में एकसार...

मैं आती हूँ इनमें धँसकर
मुक्त हुई
हर बार