भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहती नदी / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब तुम नहीं होतीं
तब भी
इतनी ही याद आती हो
जितनी तुम्हारे होने पर
कई बार तो
अँगुली भर दूरी भी
आसमान समेट लेती है
ब्रह्मांड के दो छोरों के बीच
बह जाती है याद
समय की नदी में
उतनी ही सरलता
सहजता से
जैसे तैरती मछली
बिना किसी प्रयास के,
जैसे बहता पानी
बिना किसी आस के।