भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत कुछ बचा रहेगा / प्रेमचन्द गांधी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वैज्ञानिक कह चुके हैं
नष्ट हो जायेगी एक दिन पृथ्वी
जैसे नष्ट हुआ था मंगल

हम नहीं बचेंगे इस रूप में
नष्ट होती हुई पृथ्वी को देखने
फिर भी बचा रहेगा बहुत कुछ
इस नष्ट और उजाड़ पृथ्वी के आँगन में

मसलन बचा रहेगा प्रेम का वह तत्व
जो हमने इस पृथ्वी पर पैदा किया
जहाँ कहीं पड़े थे
हमारे दो जोड़ी-पैरों के निशान
वहाँ की मिट्टी में हमारा अहसास बचा रहेगा
जिस पेड़ की छाँव में जिस घास पर जिस पत्थर पर
हम बैठे थे कभी साथ-साथ
वहाँ हमारे होने की ख़ुशबू बची रहेगी

साथ बिताये अहसास में हमने
जो शब्द उच्चारे थे साथ-साथ
उनकी ध्वनियाँ बची रहेंगी
उन स्पर्शों की गरमाहट बची रहेगी
जो हमने कभी किये ही नहीं
उन चुम्बनों की मिठास बची रहेगी
जो हमने कभी लिये ही नहीं
आँखों के परदे पर
एक दूसरे की तस्वीर देखने का सुख बचा रहेगा
वे तस्वीरें बची रहेंगी
जो हमारी आँखों ने उतारीं
वह चमक बची रहेगी
जो आँखों में व्याप्त रहती थी

उस पृथ्वी ने जितने झेले कष्ट
उन कष्टों का होना बचा रहेगा
करोड़ों आँखों के अविरल बहे आँसुओं की
आर्द्रता बची रहेगी
स्त्रियों, बच्चों और तमाम दुखियारों की
चीखें बची रहेंगी
उन सपनों की छवियाँ बची रहेंगी
जिन्हें मनुष्य कभी पूरा नहीं कर पाया
मनुष्य के प्रयत्नों के पसीने की
गन्ध बची रहेगी

वैज्ञानिकों से जाकर कह दो
पृथ्वी के नष्ट होने के बाद भी
बहुत कुछ बचा रहेगा और
इसमें इन्सान कुछ नहीं कर सकेगा