भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिना साथ जिसके गुजारा नहीं है / अंजनी कुमार सुमन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिना साथ जिसके गुजारा नहीं है
वही शख्स फिर भी हमारा नहीं है

हमें दुश्मनी भी पसंद आ रही है
उसे दोस्ती भी गवारा नहीं है

जिसे देखकर हम खिले फूल जैसे
अभी सामने वह नजारा नहीं है

दुआ में उठाया अलग बात है यह
कभी हाथ खुद का पसारा नहीं है

मिली मंजिलें तो, कहूँगा यही बस
मैं खुद साहसी हूँ, सहारा नहीं है