भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीहड़ / नरेन्द्र कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इन दिनों...
मेरे अंदर भी
एक बीहड़ पल रहा है
घुप्प अंधेरा

घुस सको तो आ जाओ
कीचड़ सनी झाड़ियों के पार
पेड़ों के झुरमुटों में
चहचहाती चिड़ियों के पास

कल-कल करती नदियाँ मिलेंगी
हरे-भरे पहाड़ भी
प्यार और उसकी स्मृतियाँ
सभी मिलेंगी

पर आना होगा
उन्हीं रास्तों से
जिन्हें खोल रखा है
तुम्हारे ख़ातिर