भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुद्ध बन जाना तुम / सांत्वना श्रीकांत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ अल्ड़ह -सा, ऊँघता
हिलोरे लेता हुआ
तुम्हारे ख्वाबों का उन्माद
बड़ा जिद्दी है।
बन जाना चाहता है
तुम्हारे रूह का लिबास।
कमरे में छोड़ी तुम्हारी
अशेष खामोशी
ढूंढ रही है कोना,
खुद को स्थापित करने का।
हाथ पकड़ कर
मेरी चुप्पी का,
ले जाना चाहती है
कहीं दूर बहुत दूर.........
लांघ कर देहरी
उस मैदान तक।
तब-
गरम साँसों की छुअन,
होठों की चुभन
समाधि तक चलेगी साथ,
वहीं घटित होगा प्रेम।
उकेर देना चाहते हो न!
मेरे शरीर के
हर हिस्से पर अपना नाम,
वहां पर बीज बो दूंगी मैं,
जब आखिरी बार मिलोगे
तब वह बन चुका होगा
बोधिवृक्ष
और-
तुम उसकी छाँव में
बैठकर बुद्ध बन जाना।