भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुद्ध से / ब्रजेश कृष्ण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वैशाली में लड़ रहे हैं लिच्छवि
पाटलिपुत्र में जारी हैं दुरभिसन्धियाँ
राजप्रासादों में रचे जा रहे हैं षड्यन्त्र
विलास और मद में डूबी है मन्त्रि-परिषद
और सारे मगध में बढ़ रहा है अत्याचार