भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेटी : दो / ॠतुप्रिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेटी
जद जलमी
तद
थाळी बाजी
घर में
बेटी
पळी
बेटै दांई
घर में
पण
बेटी रै
ब्याह पछै
मा-बापूजी
रीत निभाई
बेटी री
करणी पड़ी बिदाई।