भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बोतलें / महेश वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बोतलों की देह को कभी भी
युवा स्त्री की आकृति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
इससे बोतलों की भूरी उदासी
थोड़ी और गहरी हो जाती है।
उनके आँखें नहीं होतीं,
अगर होतीं मुझे यकीन है -
बड़ी-बड़ी और पनीली होतीं।
वे डरी हुई आवाज़ में फुसफुसा कर बोलती हैं
और अपने लुढ़कने को अंत तक
गरिमापूर्ण बनाए रखती हैं।
अपने से चिपटे रहने वाले लेबल्स से
उनकी चिढ़ तो जगजाहिर है ही।
वे इतनी शर्मीली हैं कि
आज तक कर ही नहीं पाईं प्यार।