भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भारत- 2001 / रविकान्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहले मैं सुनता था
पर मानता नहीं था

फिर बहुत अधिक सुनने लगा
तब दुःख हुआ

पर जब मैंने अपने परिचितों को आतंकित देखा
तब मैं डरने लगा

अब जबकि मेरे बहुत ही करीबियों के साथ
यह बात हो चुकी है
मैं
हर हुच्-हुच् या उँग-उँग की आवाज से
बुरी तरह काँप जाता हूँ
कि कहीं
बगल के कमरे में, आँगन में, या कि
आगे की ओर बरामदे में
किसी का गला तो नहीं रेता जा रहा है!

यह ऊँ-हुच की खसखसी आवाज
माँ की तो नहीं है न, न पिता की
भाई या बहनों में से तो कोई
नहीं ही होगा यह!

और दिन के दो बजे
मेज से उठकर
डोल आता हूँ मैं
घर-भर में