भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भाषा से भाँवर पड़ा / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम मुझसे पहले
कोई बाद मेरे
गाते थे
गायेगा

और इसी तरह यह ज्वाला जलती
शब्दों के प्राणों में

दहक-दहक लय भरती
यही तो कवि-
कर्म है

और यह ही होता रहता
हम सबके भीतर:

साँसें सुलगाती अपनी काया
समिधा में देने को
पल-पल प्रतिदिन का,
बस अंजुरी में कभी-कभी
हेम कणि अर्थों की
उज्ज्वल शाश्वत
रह जाती

अब तुम मुझसे
बात कहो न विडम्बनाओं की
यह कुछ न कहना,
कुछ न मिलना,
अनुपल-अनुपल गलना
कहीं अकेले चलना
इन वाचाल चतुर सयानों में
बस टुकुर-टुकुर तकना

यह ही तो है
मन का
भाषा से
भाँवर पड़ना