भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूकम्प / कविता वाचक्नवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूकम्प


मेरे हृदय की कोमलता को
अपने क्रूर हाथों से
बेध कर
ऊँची अट्टालिकाओं का निर्माण किया
उखाड़ कर प्राणवाही पेड़-पौधे
बो दिए धुआँ उगलते कल-कारखाने
उत्पादन के सामान सजाए
मेरे पोर-पोर को बीध कर
स्तम्भ गाडे़
विद्युत्वाही तारों के
जलवाही धाराओं को बाँध दिया।
तुम्हारी कुदालों, खुरपियों, फावड़ों,
मशीनों, आरियों, बुलडोज़रों से
कँपती थरथराती रही मैं

तुम्हारे घरों की नींव
मेरी बाँहों पर थी
अपने घर के मान में
सरो-सामान में
भूल गए तुम।

मैं थोडा़ हिली
तो लो
भरभरा कर गिर गए
तुम्हारे घर।
फटा तो हृदय
मेरा ही।