भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूदृश्य-1 / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


रंग के भीतर थे रंग के भीतर थे रंग,
इतने रंग
बिखरे भूदृश्य में!
झुरमुट के पीछे का घर...
घर था ढँका ुआ
कुछ ठीक नहीं था

नदियों के आगे थीं नदियाँ
चटियल मैदानों तक जातीं
पर्वत से गिर,
नदियों का झुरमुट
जीवन का था जैसे
यादें थीं
घर-पर्वत-नदियों सी
घुली-मिली।