भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मतलब के लिये हैं न मानी के लिये हैं / 'महताब' हैदर नक़वी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मतलब के लिये हैं न माअनी के लिये हैं
ये शेर तबीयत की रवानी के लिये हैं
 
ओ चश्म अगर सहर-ए-बयानी1 के लिये है
ये लब तो मेरी तश्नादहानी के लिये हैं
 
जो मेरे शब-ओ-रोज़ में शामिल भी नहीं थे
किरदार वही मेरी कहानी के लिये हैं
 
ये दाग़ मोहब्बत की निशानी के अलावा
ये इश्क़ तेरी मर्सिया-ख़्वानी2 के लिये हैं
 
आती है सुकूत-ए-सहर-ओ-शाम3 की अवाज़
दरस्ल तो हम नक़्ल-ए-मकानी4 के लिये हैं
 
जो रंग गुल-ओ-लाला-ओ-नसरी5 से थे मन्सूब6
वो रंग अब आशुफ़्ता-बयानी के लिये हैं

1-बात-चीत का जादू 2-शोक गीत का पाठ 3-सुबह और शाम की चुप्पी 4-स्थानानतरण 5-अलग-अलग फूलों के नाम 6-सम्बन्धित