भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ममता / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सन्‍दूक में कर्ण को
बहाते समय
कुन्‍ती ने रख दिये
महंगे स्‍वर्ण आभूषण

रखना भूल गई ममता

मांगा उसने उसी का मूल्‍य
अपने पुत्रों के लिए

कर्ण के जीवन के लिए
उसने नहीं मांगा कुछ
कृष्‍ण से
अपने पुत्रों से