भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मम्मी अब मैं हुआ बड़ा / लक्ष्मी खन्ना सुमन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मम्मी अब मैं हुआ बड़ा
नहीं करूँ मैं अब झगड़ा

भर गिलास दो दूध मुझे
पी जाऊँ मैं खड़ा-खड़ा

दौड़ हरा दूँ भोलू को
भले बहुत वह है तगड़ा

चित्र बनाऊँ सुंदर मैं
लिखता सुंदर बड़ा-बड़ा

गिनती भी आती मुझको
ए बी-सी भी लिखा पढ़ा

नहीं गिरी मेरी साइकिल
जब मैं उस पर कूद चड़ा