भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महक आती है यूँ उर्दू ज़बां से / अजय अज्ञात

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

महक आती है यूँ उर्दू ज़बां से
कि ख़ुशबू आये जैसे गुल्सितां से

भरोसा है जिसे ख़ुद पर कभी वो
नहीं डरता किसी भी इम्तिहां से

रखो गुस्से ़ पे क़ाबू अपने हरदम
कभी कड़वा न बोलो इस ुबां से

यक़ीनन आँखों का धोका है यारो
ज़्ामीं मिलती नहीं है आसमां से

कहाँ जाते हैं जग से जाने वाले
‘अजय’ पूछो गुबारे ़ कुश्तगां से