भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महुए का पेड़ / ब्रजेश कृष्ण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बरसों से नहीं देखा मैंने
महुए का पेड़
मैं भूल चुका हूँ
उसका आकार, पत्तियाँ
उसका हरापन
मदमाती गंध

बस याद है
बरसों पहले
महुए के पेड़ और उसके नीचे खड़ी
महुआ हुई स्त्री की संयुक्त हँसी

सुना है लकड़हारों से मैंने
कि महुए के पेड़
अब हँसते नहीं हैं
फिर कैसे पहचानूँगा मैं
महुए के पेड़ को।