भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ-माँ / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आधी रात में
आधा चाँद
अकेला
अनंत आकाश में
मुख प्रकाशमान
पर पिछवाड़े
है दर्द भरा अँधेरा
आधी दुनिया की तरह
मोहित करता है रूप
थामे है धरा को
अपनी शक्ति से बड़ा काम
माँ तो एक होती है
मामा में दो माएँ होती हैं
क्या करे इस अकेले पन का
दूर-दूर तक
कोई पास नही
फिर भी रहता कभी उदास नहीं।