भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मानसर के विमल वारि में ही नहीं / शिव ओम अम्बर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मानसर के विमल वारि में ही नहीं,
खिल गया कल्मषित कीच में भी कमल।

अन्ततः हिमशिखर को पिघलना पड़ा,
दर्प का दस्तखत बन गया अश्रुजल।

है जटिल वो जे़हन के लिये आज भी,
आज भी वो हृदय के लिये है सरल।

देखते-देखते खो गई ख़्वाहिशें,
खुद-ब-खुद इक दुआ बन गई हर ग़ज़ल।