भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मानसून देखा / प्रेमशंकर रघुवंशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कई दिनों के बाद अचानक
जब तुमको देखा
हुआ नहीं विश्वास की तुम हो
खिंची भाल पर रेखा ।

तेरे सपनों में सावन के
मेघों की छाया
पलकों में फागुन की भाषा
भौहों में माया

बिछी गुलाली है कपोल पर
अधरों में अमृत
रतवंती लोरियाँ कान की
नासा है शुकवत

केश-राशि अर्पित करती है
यौवन का लेखा
कई दिनों के बाद अचानक
जब तुमको देखा ।

उड़ने को आकुल कपोत हैं
उर की धड़कन से
शिशिर सरीखी मोहित ख़ुद पर
कटि की लचकन से

शरद समाया नाभिकुण्ड तक
ग्रीष्म उमंगों में
मार्गशीर्ष चितवन तक फैला
ऋतुपति अंगों में

आज तुम्हारे मन में उठता
मानसून देखा
कई दिनों के बाद अचानक
जब तुमको देखा ।