भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मान जा... / योगेन्द्र दत्त शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पत्थरों के बीच से होकर
जिद न कर यों ही गुजरने की
मान जा, चटके हुए दरपन!

कब पिघलती है
किसी संवेदना से भीड़
कुचल ही जाता
बया का एक शापित नीड़

प्रतीक्षारत पांव की ठोकर
जिद न कर ज्यादा उभरने की
मान जा, मेरे हठीले मन!

जिन्दगी क्या है
अधूरी, अधकटी तसवीर
हर अपाहिज
वेदना है-द्रौपदी का चीर

यह अधूरापन, थकन ढोकर
जिद न कर खुद को कुतरने की
मान जा, रिसते हुए सावन!

बुझ रही चुपचाप
आंखों में उतरती शाम
भाल पर जलता
थका सूरज हुआ गुमनाम

गुनगुनाती आत्मीयता खोकर
जिद न कर हिमनद उतरने की
मान जा, मेरे अकेलेपन!