भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिलकर आओ हम सैर करें, इस मेगामाल में निफ़टी की / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मिलकर आओ हम सैर करें, इस मेगामाल में निफ़टी की
हो महासमर जब नोटों का, इस मेगामाल में निफ़टी की
गोनी में लेकर आओगे , लारी भर-भर ले जाओगे
फ़ुरसत न मिलेगी गिनने की , इस मेगामाल में निफ़टी की

टाटा स्टील, टी सी एस और टाटा पावर, टाटा मोटर
ये चार दुकानें टाटा की, इस मेगामाल में निफ़टी की
अंबानी बंधु चलायें जो , पहले है आर आई एल फिर
कैपिटल, कोम, इन्फ्रा, पॉवर इस मेगामाल में निफ़टी की
एच डी एफ़ सी बैंक है इक, दूजा केवल एच डी एफ़ सी
हिंडालको इंडस्ट्रीज़ भी है , इस मेगामाल में निफ़टी की
एनटीपीसी, ओएनजीसी, इनफ़ोसिस, विपरो, एलएनटी
भारती एअरटेल, एबीबी, इस मेगामाल में निफ़टी की
स्टरलाईट, सुजलान भी हैं, और रैनबैक्सी पावर ग्रिड
सीमेंट अम्बुजा, एसीसी इस मेगामाल में निफ़टी की

सीएनबीसी चैनल में सुनो तुम लता, मिताली, उदयन को
लो, बेचो अपनी मर्ज़ी से इस मेगामाल में निफ़टी की
नौ नक़द मिलें तो झपट पड़ो, कल तेरह का चक्कर छोड़ो
लोवर सर्किट भी लगता है इस मेगामाल में निफ़टी की

हिन्दुस्तान यूनीलीवर , मारुती सुज़ूकी, डी एल एफ़
है जयप्रकाश एसोसिएट, इस मेगामाल में निफ़टी की
पंजाब नेशनल , अक्सिस और इस्टेट बैंक , हीरो हांडा
हैं सेल, गेल और भेल यहाँ , इस मेगामाल में निफ़टी की
बी पी सी एल , सीमेंस यहाँ केअर्न यूनिटेक सन फरमा
जिंदल इस्टील ओ पावर भी, इस मेगामाल में निफ़टी की
आइडिया सेल्यूलर , आईटीसी , एचसीएल टेकनोलोजी भी
आईडीएफसी , ग्रासिम , सिपला इस मेगामाल में निफ़टी की
बस एक महिंद्रा काफ़ी है दो बार वही क्यों बात कहें
आई सी आई बैंक भी है इस मेगामाल में निफ़टी की

तक़दीर, भाग्य, क़िस्मत , नसीब कहते हैं जिसे मुक़द्दर क्या
हो जाएगा मालूम तुम्हें , इस मेगामाल में निफ़टी की
कुछ आज हुए , कुछ कल होंगे , कोई आगे , कोई पीछे
सब होंगे मालामाल 'रक़ीब' , इस मेगामाल में निफ़टी की