भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिसिर जी / जयप्रकाश मानस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितनी बार

न जाने कितना बार

वक़्त की गाज़ झेला हूँ

दुर्निवार मौत के साथ

कबड्डी खेला हूँ


कितनी बार

न जाने कितना बार

सबूत चुटाने पड़े हैं

वायवी तारकोली कंलकों से

चेहरे की चमक

साबुत बचा लेने के लिए

कितनी बार

न जाने कितनी बार

आकांक्षाओं को दफ़नाया है

बुदबुदाहट तक की

पाबंदियाँ झेलते हुए

सपनों को करनी पड़ी है

ख़ुदक़ुशी


कितनी बार

न जाने कितनी बार

मिसिर जी

अब क्या टूटूँगा

झूलूँगा अब क्या डोरे से

ऐसे ही नहीं पहुँचा हूँ

इस मुकाम पर