भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मीत गधे / लक्ष्मी खन्ना सुमन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्यों गुमसुम हो मीत गधे
गाओ मीठे गीत गधे

हो कुम्हार या हो धोबी
लो सबका मन जीत गधे

देख दुल्लत्ती को तेरी
सिंह हुआ भयभीत गधे

शिकन नहीं यह भूसा भी
है तुमको नवनीत गधे

गर्मी-सर्दी सबमें ही
छेड़ रहे संगीत गधे

क्या कलियाँ क्या 'सुमन' तुम्हें
हरी घास सुख नीत गधे