भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझ को तेरा शबाब ले बैठा / शिव कुमार बटालवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझ को तेरा शबाब ले बैठा
रंग, गोरा गुलाब ले बैठा

दिल का डर था कहीं न ले बैठे
ले ही बैठा, जनाब ले बैठा

जब भी फ़ुर्सत मिली है फ़र्ज़ों से
तेरे रुख़ की किताब ले बैठा

कितनी बीती है, कितनी बाक़ी है
मुझ को इस का हिसाब ले बैठा

मुझ को जब भी है तेरी याद आई
दिन-दहाड़े शराब ले बैठा

अच्छा होता सवाल ना करता
मुझ को तेरा जवाब ले बैठा

'शिव' को इक ग़म पे ही भरोसा था
ग़म से कोरा जवाब ले बैठा

मूल पंजाबी भाषा से अनुवाद : आकाश ’अर्श’