भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझ से वाक़िफ़ तो मेरे जिस्म का साया भी न था / राना सहरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझ से वाक़िफ़ तो मेरे जिस्म का साया भी न था
कैसे हो जाता तुम्हारा मैं ख़ुद अपना भी न था

जितना मायूस है वो शख़्स बिछड़ कर मुझ से
इतनी शिद्दत से तो मैं ने उसे चाहा भी न था

जैसे इल्ज़ाम लगाये हैं मेरे सर उस ने
ऐसी नज़रों से तो मैं ने उसे देखा भी न था

मेरी आवाज़ का ग़म शहर ने जाना क्योंकर
मैं तो उस भीड़ में ख़ामोश था बोला भी न था