भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मृत्‍यु / सबीर हका

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी माँ ने कहा
उसने मृत्‍यु को देख रखा है
उसके बड़ी-बड़ी घनी मूँछें हैं
और उसकी क़द-काठी, जैसे कोई बौराया हुआ इंसान.

उस रात से
माँ की मासूमियत को
मैं शक से देखने लगा हूँ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद -- गीत चतुर्वेदी