भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा गाँव / नरेश मेहन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गांव से आए हो
बताओ
क्या हाल हैं
मेरे गांव के
क्या अब भी
वैसा ही है
मेरा गांव!
पगडंडिया
अब भी
लेती होगी
धने पेड़ों की छांव
जिस पर लड़ते होंगे
ग्वालों के पांव।
आज भी
आती होगी
गांव में
सरसों के फूलों की महक
जब आता होगा
बंसत को झोंका
मेरे गांव में।
अब भी
नव यौवन सा
संवर जाता होगा
जब बरसात में
चिड़िया चहकती हैं
और मोर
तानता है छतर।
अब भी
ऋतुएं
जीवन को संवारने
पसारती होंगी पांव
और
थिरक उठते होगे
मोरो जैसे
युवाओं के पांव।
बताओं ना
क्या अब भी
वैसा ही है
मेरा गांव।
या
वह भी हो गया है
ठीक शहर जैसा
बिना सिर
बिना पांव!